होलाष्टक लगने के साथ ही महानगर में चहल पहल तेज हो गई है। एक तरफ बाजारों में खरीदारी करने वालों की भीड़ बढ़ गई। वहीं महानगर में बसंतोत्सव की तैयारी तेज हो गई है। महानगर स्थित भारतीय संग्रहालय में डोना गांगुली के नेतृत्व में कलाकारों ने बसंतोत्सव का पूर्वाभ्यास किया। होलाष्टक 7 मार्च को होलिका दहन के दिन तक रहेगा।