
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), कोलकता तथा ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन ने दो दिवसीय कार्यशाला का आगाज मंगलवार को किया। इसके तहत कर्मचारियों व हवाई अड्डे पर काम करने वालों को यात्रियों के लिए विशेष देखभाल व सम्भालने के गुर सिखाएंगे। कार्यशाला का विषय सॉफ्ट स्किल्स डेवलपमेंट के अन्तर्गत रखा गया था।

ब्रिटिश उप उच्चायुक्त निक लॉ ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के साथ उनके कर्मचारियों को प्रशिक्षित करके इस मुद्दे से निपटने में सहयोग करना है। इस कार्यशाला से उनके कौशल और हैंडलिंग में आत्मविश्वास का स्तर बढ़ेगा।

कोलकाता के हवाई अड्डे के निदेशक, कौशिक भट्टाचार्जी ने कहा कि एयरपोर्ट पर हर तरह के यात्रियों को सुविधा व सहूलियत प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।