Agamgarh Gurudwara:6 राज्यों के 8 हजार श्रद्धालुओं ने कार सेवा कर डाली गुरुद्वारे की छत
कोटा. बूंदी रोड स्थित गुरुद्वारा अगमगढ़ साहिब के नवनिर्माण कार्य के तहत रविवार को दूसरी मंजिल की छत डाली गई। यह कार्य श्रद्धालुओं की ओर से कार सेवा के माध्यम किया गया। गुरुद्वारा साहिब के मुख्य जत्थेदार बाबा लक्खा सिंह और बाबा बलविंदर सिंह की अगुवाई में बड़ी संख्या में संगत ने सेवा कर अनुकरणीय मिसाल पेश की। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्य सुखविंदर सिंह ने बताया कि इस सेवा कार्य में पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से साध संगत ने भाग लिया।