कोटा. शहर में रविवार को क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास से मनाया। चर्चों में खास अवसर पर विशेष प्रार्थना की गई।पादरियों ने प्रभु यीशु के संदेशों को जीवन में उतारने का संदेश दिया। सब्जीमंडी में सीएनआई चर्च, इम्मानुएल चर्च रायपुरा,जंक्शन क्षेत्र में सेंट जोसफ समेत अन्य चर्चों में प्रार्थना की गई।