12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Advanced : फिजिक्स-​​मैथ्स कठिन , कैमेस्ट्री कैलकुलेटिव रही

कोटा. टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आईआईटी कानपुर की ओर से आयोजित देश की सबसे प्रतिष्ठित जेईई एडवांस्ड परीक्षा रविवार को दो पारियों में शांति पूर्ण सम्पन्न हो गई।कोटा में 5 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा हुई। सुबह 7 बजे से स्टूडेंट्स की रिपोर्टिंग शुरू हो गई थी। परीक्षार्थियों को कड़ी चैकिंग के बाद सेंटर में प्रवेश दिया गया। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले सुबह 8.30 बजे कंप्यूटर सिस्टम आवंटित कर दिया गया। उस पर स्टूडेंट का नाम, फोटो एवं जेईई एडवांस रोल नंबर थे। इससे पहले कोचिंग संस्थानों में परीक्षा देने से पूर्व विद्या​र्थियों का स्वागत किया गया। बच्चों को परीक्षा केंद्र छोड़ने आए परिजन लड्डू गोपाल भी साथ लेकर आए। भीषण गर्मी के चलते विद्या​र्थियों व अ​भिभावकों की भी दोहरी परीक्षा रही। केन्द्रों के बाहर कतार लगी रही। कुछ संस्थाओं ने छांव की व्यवस्था की। छांव वाले स्थान पर अ​भिभावक बैठे नजर आए। 

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Neeraj Gautam

May 18, 2025

लगी कतारें।

खुली कान  की बालिया

विश यू ऑल दी बेस्ट

चोटिल अवस्था में पहुचा अभ्यर्थी।

आहा पेपर का मजा आ गया।