jeemain:कैमिस्ट्री, फिजिक्स में नॉलेज बेस्ड प्रश्नों की संख्या में बढ़ोतरी, मैथ्स रही आसान
कोटा. बीई-बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के दूसरेे सेशन जेईई मेन-अप्रेल 2025 की शुरुआत बुधवार से हुई। परीक्षा कप्यूटर बेस्ड मोड पर हुई। देश के 304 शहरों के 618 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा हुई।केन्द्रों पर सुबह से ही स्टूडेंट्स की कतार लगी रही। नकलची व डमी अभ्यर्थियों को लेकर एनटीए सत दिखा। स्टूडेंट्स को सत जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया।