कोटा. स्टेशन स्थित श्रीराम मंदिर प्रबंध समिति की ओर से रविवार को कांवड़ यात्रा निकाली गई। बड़ी सख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कांवड़ यात्रा रावतभाटा रोड शिवपुरा स्थित भीतरियाकुंड से रवाना हुई। करीब 15 किमी दूरी तय करते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए स्टेशन स्थित राम मंदिर पहुंची। करीब 500 कांवडिये शामिल हुए। 300 महिलाओं ने भी कांवड उठाई। श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर विशेष उत्साह नजर आया। कांधे पर कांवड़ थामे कांवडियों के मुख पर महादेव, चेहरे पर श्रद्धा भाव नजर आया।