महालक्ष्मी यज्ञ में दी 50 लाख आहुतियां……देखिये तस्वीरे
कोटा @ पत्रिका. कोटा शहर के प्रथम 51 कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ के आयोजन के दूसरे दिन श्रीनाथपुरम डी स्थित शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में मंगलवार से विधिविधान के साथ यज्ञ शुरू हो गया। यज्ञ में शहरवासियों ने 50 लाख आहुति दीं।