
स्कूल में बच्चे कृष्ण रूप में नजर आए।

राधा-कृष्ण का वेश धारण कर बच्चे लीलाएं करते दिखे।

कृष्ण, राधा व ग्वालों का रूप धरे बच्चों की छटा देखते ही बन रही थी।

कृष्ण, राधा, ग्वाले और शिव आदि रूपों में सजधज कर आए बच्चे।

कार्यक्रम के लिए सज धज कर आए नन्हे बच्चे।

माखन की मटकी फोड़ते बाल-गोपाल।

कार्यक्रम से पूर्व कक्षा में बच्चे अपना लंच करते नजर आए।

कार्यक्रम के पूर्व कक्षा में बच्चों ने अध्ययन भी किया।

कार्यक्रम के साथ पढ़ाई भी जरूरी है।

बच्चों को झांकियों के लिए तैयार करती शिक्षिका।