गिरी सीजन की पहली मावठ : घरों में दुबके लोग, शादियों में पड़ा खलल, घरों व दुकानों के बाहर अलाव जले
कोटा. कोटा शहर समेत हाड़ौती अंचल में कार्तिक पूर्णिमा पर सीजन की पहली मावठ गिरी। इस मावठ से किसानों के चेहरे खिल उठे। प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से कोटा शहर में रविवार रात व सोमवार को दिनभर मावठ की बारिश गिरी।