SUMMER SEASON:नौतपा में तपे शहरवासी, तापमान गिरा, पर चिलचिलाती धूप ने नहीं दी राहत
कोटा. नौतपा की शुरुआत के साथ ही कोटा में तेज गर्मी ने आमजन को बेहाल कर दिया। रविवार को भले ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन लू और चुभती धूप ने गर्मी से राहत नहीं दी।सुबह से तेज धूप और गर्म हवा ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया। दोपहर तक चिलचिलाती धूप के कारण मुख्य बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। लोग केवल ज़रूरी कामों के लिए ही बाहर निकले।