WeatherUpdate: गर्मी व उमस से मिली राहत, रात से फिर शुरू हुआ बारिश का दौर-पहली बारिश में ही सफाई व्यवस्था की खुली पोल
कोटा. हाड़ौती अंचल में रविवार रात प्री-मानसून ने धमाकेदार दस्तक दी। शहर में बीती रात 12 बजे जोरदार बारिश हुई। आसमान में बिजली कड़कने के साथ ही एक घंटे बादल झूम के बरसे। शहर को बरसात में जलभराव से बचाने के लिए कोटा दक्षिण निगम क्षेत्र में पिछले कई महीनों से चल रहे नालों की सफाई की पोल सोमवार को प्री-मानसून की बरसात ने खोल कर रख दी है। बदहाली का आलम यह है कि प्री-मानसून की पहली बरसात में शहर में महापौर के वार्ड की नालियों का पानी उफनकर सड़कों पर आ गया।