7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weekend joy:वीकेण्ड एन्जॉय विद जॉय ट्रेन….

कोटा.शिक्षा नगरी कोटा मुम्बई- दिल्ली रेलवे मार्ग पर िस्थत है। मार्ग के सेंटर में होने से यहां अधिकतर गाडियाें का ठहराव होता है।...तो इधर शहर छत्रविलास उद्यान में छुक- छुक करती ट्रैन का अलग ही अंदाज है। दो पार्कों को जोड्ते हुए अंडर पास से गुजरती है तो बच्चे रोमांचित हो उठते हैं। बच्चों के लिए यहां संडे- फन डे बन जाता है। शहर के प्रमुख चंबल गार्डन में भी जॉय ट्रेन संचालित होती है... लेकिन यह बेपटरी है। फिलहाल छत्रविलास उद्यान में संचालित जॉय ट्रेन को लेकर तो बच्चों में जोरदार क्रेज रहता है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Neeraj Gautam

Dec 07, 2025

जॉय ट्रेन का आनंद लेते पर्यटक।

जॉय ट्रेन का आनंद लेते पर्यटक।

जॉय ट्रेन का आनंद लेते पर्यटक।

जॉय ट्रेन का आनंद लेते पर्यटक।