कोटा.विंटर वेकेशन के चलते इन दिनों शहर के पर्यटक स्थलों पर पर्यर्टकों की चहलपहल में बढोतरी हुई है।लोग अपने मित्रों व परिवारजनोें के साथ शहर व आसपास के पर्यटक स्थलों पर घूमने का आंनद ले रहे है।कोइार् सेवन वंडर पार्क सिथत सात अजूबों के बीच सेल्फी लेते नजर आए तो कोई किशोरसागर तालाब में बोटिंग का आनंद लेते दिखे।