15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी की शिकायत पर कब्र से निकाला गया प्रेमिका का शव, परिजनों की मर्जी के बगैर भागकर की थी शादी

कुशीनगर में ऑनर किलिंग कब्र से निकाली गई युवती का शव, ऑनर किलिंग की आशंका

3 min read
Google source verification
Honor Killing

कुशीनगर. सच्चे प्रेम को खुदा की नेमत कहा जाता है, जो सबको नसीब नहीं होती, पर यही जुबैदा उर्फ सोनी के लिए मौत का सबब बन गई। कहा जा रहा है कि उसके अपनो ने तथाकथित इज्ज़त की खातिर मौत की घाट उतार कर आज दफना दिया है।

Honor Killing

सोनी का गुनाह सिर्फ इतना है कि कि वह एक स्वजातीय लड़के को दिल दे बैठी और घर वालों के लाख पहरे के बावजूद अपने प्रेमी से मस्जिद में निकाह कर लिया। ऑनर किलिंग का यह मामला जिले के पटहेरवा थाने के गगुआ मठिया गांव की है।

ये भी पढ़ें

image
Honor Killing

मृतका के पति की तहरीर मिलने के बाद पटहेरवा थानाध्यक्ष ने कब्र पर पुलिस का पहरा बैठा दिया है और पुलिस कब्र से जुबैदा का शव निकाल कर पोस्टमार्टम कराने की सोच रही है। एसडीएम मौके पर पहुंच गए हैं। कब्रगाह में जुबैदा का प्रेमी/पति उसके अंतिम दर्शन के लिए बैठा हुआ है।

Honor Killing

उसके चेहरे पर आ रहे भावनाओं का ज्वार आ-जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, पटहेरवा थाना के गांव हरपुर बाजार निवासी औरंजेब खान और गगुआ मठिया निवासी जुबैदा खातून गाजीपुर गांव स्थित एक इंटर कालेज में पढते थे। अगल-बगल गांव का निवासी निवासी होने के कारण दोनों में परिचय हो गया। परिचय कब गहरे प्रेम में बदल गया यह दोनों नहीं जान सके।

Honor Killing

यह बात करीब तीन वर्ष पहले की है जुबैदा खातून और औरंगजेब एक दूसरे से सच्चा प्यार करने लगे और एक दूसरे से निकाह करने का निर्णय ले लिया। कहते हैं इश्क छुपाने से नही छिपता है, यही इन दोनों के प्रेम के साथ हुआ। घर वालों को जानकारी हुई तो जुबैदा पर बंदिशें लगनी शुरू हो गई।

Honor Killing

तमाम बंदिशों व पहरे के बावजूद जब दोनों का आपस में मिलना बंद नहीं हुआ तो दो वर्ष पहले घर वाले जुबैदा को इंदौर भेज दिया। औरंगजेब बताता है कि जुबैदा के इंदौर जाने के बाद भी बातचीत होती रही। जुबैदा के बुलाने पर वह 29 जनवरी को इंदौर गया और 30 जनवरी दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया। औरंगजेब के मुताबिक, इसके बाद जुबैदा के साथ वह कानपुर चला आया। कानपुर में जुबैदा और औरंगजेब एक मस्जिद में जाकर निकाह कर लिया और पति-पत्नी की तरह रहने लगे। औरंगजेब का आरोप है कि जुबैदा के पिता और भाई लखनऊ आए और इज्जत का हवाला देते हुए घर चलने को कहा। जुबैदा के परिजनों ने 10 दिन में सामाजिक रीति-रिवाज के साथ निकाह कराने का वादा किया। पटहेरवा थाना मे दिये गए तहरीर औरंगजेब ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की रात को जुबैदा खातून के परिजनों ने उसके पत्नी की हत्या कर दिया और शव को आज सुबह दफना दिया है। अपनी प्रेमिका/पत्नी जुबैदा की मौत की खबर मिलने औरंजेब ने पटहेरवा थाने मे तहरीर देकर जुनैदा के माता-पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्र से आज को शाम बाहर निकलवा लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक हरि गोविंद मिश्रा का कहना है कि तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें

image