20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रीन थीम में कहीं हुआ बारिश का स्वागत, तो कहीं हुआ स्टाइलिश ड्रेेसेस में रैंप वॉक

- गानों के साथ किया बारिश का वेलकम- जैन महिला ग्रुप ने किया मानसून का वेलकम

2 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Jun 25, 2023

दूसरी ओर अखिल भारतवर्षीय महिला परिषद पद्मावती संभाग, त्रिशला माता संभाग की इन महिला सदस्यों ने इस मौके पर घोषणा की कि घर में कामकाजी महिलाओं को बारिश के छाते और रेनकोट देंगी। इस मौके पर सोनल, नेहा, मिली, रानी, रोशनी, सोनाली, श्रुति, नम्रता, रिचा, रोनक, सुप्रिया, शिल्पा, रिंकी, पिंकी, अदिती, प्रेरणा, समीक्षा, हर्षू आदि मौजूद रहीं।

दूसरी ओर अखिल भारतवर्षीय महिला परिषद पद्मावती संभाग, त्रिशला माता संभाग की इन महिला सदस्यों ने इस मौके पर घोषणा की कि घर में कामकाजी महिलाओं को बारिश के छाते और रेनकोट देंगी। इस मौके पर सोनल, नेहा, मिली, रानी, रोशनी, सोनाली, श्रुति, नम्रता, रिचा, रोनक, सुप्रिया, शिल्पा, रिंकी, पिंकी, अदिती, प्रेरणा, समीक्षा, हर्षू आदि मौजूद रहीं।

रैंप वॉक और डांस - वहीं दूसरी ओर भोपाल शहर के एक होटल में ब्यूटी आइकान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कलरफुल गाउन में सभी महिलाओं ने रैंपवॉक कर स्टेज पर जलवा बिखेरा।

रैंप वॉक और डांस - वहीं दूसरी ओर भोपाल शहर के एक होटल में ब्यूटी आइकान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कलरफुल गाउन में सभी महिलाओं ने रैंपवॉक कर स्टेज पर जलवा बिखेरा।

ब्यूटी क्लब कि मेंबर इला द्विवेदी ने बताया कि ब्यूटी क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाली 27 ब्यूटीशियन को यहां सम्मानित किया गया, जो अपनी मेहनत, लगन व क्रिएटिविटी से हर इंसान को परफेक्ट लुक देती हैं।

ब्यूटी क्लब कि मेंबर इला द्विवेदी ने बताया कि ब्यूटी क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाली 27 ब्यूटीशियन को यहां सम्मानित किया गया, जो अपनी मेहनत, लगन व क्रिएटिविटी से हर इंसान को परफेक्ट लुक देती हैं।


बड़ी खबरें

View All

लाइफस्टाइल