
आज अधिवेशन के मुख्य अतिथि उ0प्र0 बीजेपी के महामंत्री और विधायक पंकज सिंह ने कहा कि आर्य समाज की स्थापना ही समाज को सही दिशा देने के लिए हुई थी, पंकज सिंह ने कहा कि आर्य जनों के बीच पहुंचकर वो स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है,वही अधिवेशन के विशिष्ट अतिथि पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति यस सी वर्मा ने कहा कि आर्य समाज को आज नई दिशा देने की आवश्यकता है,आर्य समाज की प्रासंगिकता आज भी उतनी बल्कि उससे ज्यादा ही जितनी प्रासंगिकता आर्य समाज के स्थापना के समय थी,न्यायमूर्ति वर्मा जी ने आर्य प्रतिनिधि सभा उ0प्र0में बतौर प्रशासक अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि इस सभा मे काम करने के दौरान उनके जीवन मे कई परिवर्तन आये।

इसके पूर्व सभा प्रधान डॉ धीरज सिंह ने अधिवेशन में आये अथितियों एवं प्रदेश भर से जुटे आर्य प्रतिनिधियों का स्वागत किया, सभा प्रधान ने मंच पर उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया,वही सभा मंत्री स्वामी धर्मेशवनन्द सरस्वती ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी आर्य प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि हमे श्रेष्ठ समाज के निर्माण के लिए तन मन से जुटना है,

सभा कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार ने इस अधिवेशन में आय व्यय का व्योरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि सभा द्वारा आगामी बर्ष में 5 प्रचार वाहनों के क्रय के साथ साथ सभा भवन में एक हाल और अथिति ग्रह निर्माण की योजना है। मंच पर बीजेपी विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह "रानू भैया" प्रतिनिधि सभा के उप प्रधान मनमोहन तिवारी,वीरेंद्र रत्नम, राजीव रंजन मिश्र के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी और आर्य प्रचारक एवं विद्वतजन उपस्थित थे।

इसके पूर्व सुबह सभा भवन में स्थिति यज्ञशाला में चल रहे सामवेद परायण यज्ञ में सभा प्रधान डॉ धीरज सिंह सभा मंत्री स्वामी धर्मेश्वरानन्द सरस्वती के साथ बीजेपी विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह सपत्नी शामिल हुए।सभा उप प्रधान राजीव रंजन मिश्र एवं अन्य आर्य जन भी यज्ञ में शामिल रहे। सामवेद पारायण यज्ञ में गुरुकुल शासनी और पवित्रा से आयी आर्य कन्याओं ने वेदपाठ किया। अधिवेशन से संबंधित चित्र संलग्न है