19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटो: बाबा धीरेंद्र शास्‍त्री जिस पर लिखतें है भक्तों का दर्द, ऐसी दिखती है वो पर्ची

क्या आप पर्ची से जुड़े रहस्य के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं? आखिर बाबा की पर्ची कैसी होती है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Feb 02, 2023

sasatri_3_.jpg

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने गुरुवार को प्रयागराज में 10 लोगों की पर्चियां निकालीं।बाबा मंच से दरबार में मौजूद किसी भक्त का नाम पुकारते हैं, जिसके मंच पर पहुंचते ही वे उनके सामने अपनी पर्ची खोल देते हैं।

sasatri_2_.jpg

पर्ची में भक्त का पूरा बायोडाटा होता है और वह किस परेशानी से गुजर रहा है, इसका भी जिक्र होता है।

sasatri_1_.jpg

बाबा का दावा है कि उन्हें भक्त के बारे में पहले से कुछ पता नहीं होता। उसके नाम का ऐलान होते है, सब कुछ अपने आप पर्ची में दर्ज हो जाता है।

sasatri_.jpg

परिसर में एक पेटी रखी होती है, जिसमें लोग अपना नाम, पिता का नाम, अपने गांव, जिला, राज्य का नाम पिन कोड के साथ और अपना मोबाइल नंबर लिखकर डालते हैं।

sasatri__5_.jpg

बाबा का दावा है कि वे उस शख्स के बारे में भी सारी बातें बगैर उसे जानें बता देते हैं।