
सुरकला संगम एवं विभू इंस्टीट्यूट ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स से जुड़े बच्चों ने नृत्य एवं गायन के आकर्षक एवं मनोहरी कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।

कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश पीसीएस संघ के पूर्व अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह ने किया ।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में - सुरकला संगम के कार्तिकेय, भाव्या निगम, प्रीती जायसवाल, आस्था वर्मा, सक्षम सोधी, कृष्णा वर्मा, अंजली कश्यप, शिवांशु भारती, अनुराग, संदीप गौड़, अभिषेक निगम, नियति टण्डन, शगुन गुप्ता, अनुशा, अश्वी माहेश्वरी, ईशा खान, आद्या निगम, अविका, अजिता, दिव्यांजना गुप्ता, अवरी, अशलिका, देवश्री तथा विभू इंस्टीट्यूट ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स की अनुकृति, सौमित्र त्रिवेदी, तनुश्री शुक्ला, वाणी त्रिवेदी, वरा पाण्डेय, अमत्र्या वर्मा, लावव्या त्रिवेदी, दिव्यांश साहू एवं खुशी सिंह के नाम शामिल है ।

इस अवसर पर होली मिलन समारोह में सहयोग के लिए डा० ओम प्रकाश वर्मा को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया ।