31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती का ग्लैमरस अंदाज, बॉलीवुड में कर चुकी हैं काम

टीम इंडिया के बॉलर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर मॉडल हैं। मालती ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद मॉडलिंग करने लगीं। उन्होंने फिल्म 'जीनियस' और 'हुश' में भी काम किया है। फिल्म जीनियस में मालती ने नवाजुद्दीन सिद्दकी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है। मालती ही हाल ही में एक और फिल्म आई है, जिसका नाम इश्क पश्मीना है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Upendra Singh

May 27, 2023

malti_chahar.jpg

मालती का जन्म 15 नवंबर 1990 को आगरा, उत्तर प्रदेश में हुआ था। वह अपने छोटे भाई दीपक चाहर और चचेरे भाई राहुल चाहर के साथ पली-बढ़ी। उन्होंने आगरा के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई लिखाई की। बचपन से ही खेल में बहुत आगे थीं।

malti1.jpg

मालती अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में एक खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के हाई-जंप और शॉट-पुट खेलों में भी भाग लिया है। मालती ने एक्ट्रेस और मॉडल के तौर पर जानी जाती हैं। उन्होंने फिल्मों, वेब सीरीज और विज्ञापनों में काफी काम किया है।

malti3.jpg

 फिल्म जीनियस में मालती ने नवाजुद्दीन सिद्दकी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है। मालती ही हाल ही में एक और फिल्म आई है, जिसका नाम इश्क पश्मीना है।

malti5.jpg

मालती चाहर फेमिना मिस इंडिया दिल्ली 2014 की दूसरी उपविजेता रह चुकी हैं। साथ ही वह फेमिना मिस फोटोजेनिक और मिस सुडोकू की विजेता भी बन चुकी हैं। उन्होंने 2009 में मिस इंडिया अर्थ का खिताब भी जीता था।