24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुप नहीं है लखनऊ की महिला नेताओं के आते ही कर देती हैं कई सवाल

चौपाल दौरान महिलाओं कही अपनी बात

2 min read
Google source verification
bjp Choupal

लखनऊ, फैजुल्‍लागंज द्वितीय वार्ड अन्‍तर्गत नया दाउद नगर गांव के बाहर खेत में चौपाल आरम्‍भ होने से पूर्व लोगों को स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूक करने तथा सरकार की विभिन्‍न कल्‍याणकारी कार्यों की जानकारी देने के उद्देश्‍य से मैजिकमैन आफताब एवं जादूगर सुरेश ने जादू के माध्‍यम से अपनी बात रखी। दाउद नगर में देर शाम शुरू हुयी चौपाल में विधायक डा.नीरज बोरा ने देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलायी जा रही।

bjp Choupal

जन कल्याणकारी योजनाओं से उपस्थित लोगों को अवगत कराया एवं क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु मौजूद अधिकारियों को आदेशित किया। विधायक डा. बोरा ने चौपाल में नागरिकों से खुले में शौच न जाने एवं घरों में शौचालय का निर्माण करवाने की अपील की। चौपाल में लोगों ने सबसे अधिक समस्‍याएं शौचालय एवं आवास की गिनायीं।

bjp Choupal

चौपाल में मौजूद महिलाओं ने विधायक डा. नीरज बोरा से कहा कि अभी तक हम लोगों के पास शौचालय नहीं है। नाली नहीं बनी है, आवास नहीं है। हम सभी परेशान हैं। आवेदन किये हुये काफी दिन बीत गये लेकिन हमें अभी तक आवास प्राप्‍त नहीं हुये हैं। वहीं शौचालय निर्माण के लिए सम्‍बन्धित विभागों में कई बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगती ।

bjp Choupal

महिलाओं ने चौपाल में राशन कार्ड का मुद्दा भी उठाया। उन्‍होंने विधायक डा. बोरा से कहा कि साहब कई बार राशन कार्ड के लिये आवेदन करने के बाद भी आज तक राशन कार्ड नहीं बना। इस बात पर डा. बोरा ने नाराजगी जाहिर करते हुये मौजूद सप्‍लाई इंस्‍पेक्‍टर बी.एस. डोलिया से कहा कि प्राथमिकता पर लोगों के राशन कार्ड बनने चाहिए जिससे जरूरतमंदों को सस्ते दर पर राशन उपलब्ध हो सके। वहीं विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि अनाज देने में गडबडी करने वालों को बख्‍शा नहीं जायेगा।