17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ के छात्रों ने की अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर संगोष्ठी

खुली सोच और विचारों को व्यक्त करने को और बढ़ावा देने के लिए विभिन प्रकार के प्लेटफार्म देता रहता है जिसमें ‘एम् यू एन ‘ एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Oct 27, 2018

Model United Nations

जी. डी. गोएंका पब्लिक स्कूल लखनऊ में हुआ मॉडल यूनाइटेड नेशन के दूसरे अध्याय का शुभारम्भ छात्रों ने की अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर संगोष्ठी

Model United Nations

जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र विभिन्न देशों के प्रतिनिधि के रूप में, विश्व की विभिन्न समस्याओं एवं उसके निराकरण पर परामर्श हेतु एकत्रित हुए।

Model United Nations

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि वरिष्ठ आई ए एस ऑफिसर मिनिस्थ एस नायर थीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं एक रंगारंग नृत्य प्रस्तुति के साथ हुआ

Model United Nations

विद्यालय की प्रधानाचार्य रवीन पण्डे नें मुख्य अतिथि तथा सभी विद्यालयों के प्रतिनिधियों एवं अध्यापिकाओं का स्वागत करते हुए कहा कि जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल अपने बच्चों को स्वछन्द व्यक्तित्व एवं एक खुली सोच और विचारों को व्यक्त करने को और बढ़ावा देने के लिए विभिन प्रकार के प्लेटफार्म देता रहता है जिसमें ‘एम् यू एन ‘ एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है।

Model United Nations

रवीन पण्डे नें अपने संबोधन में यह भी अभिव्यक्त किया कि यह सम्पूर्ण विश्व संकुचित होता जा रहा है जहाँ सभी देश एक दूसरे के करीब आते जा रहे हैं।

Model United Nations

उन्होंने आज के इस तकनीकी युग के फायदे बताते हुए यह भी कहा कि ये तकनीक घृणा, गलत खबरों का प्रचार तथा डर पैदा करने वाले एजेंट्स भी हैं | अपने व्यक्तव्य के अंत में उन्होंने सभी छात्रो और डेलिगेट्स को बधाई देते हुए कहा कि आज के युवा विश्व को एक नया आकार देने में एक अहम् भूमिका अदा करते है। यूनाइटेड नेशन के उद्देश्यों और आधार को पूरा करने की ज़िम्मेदारी युवा पीढ़ी की ही है।