11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेहद आसान है सरकार की इन 5 योजनाओं का लाभ पाना, ये रही पूरी डिटेल

जानें- क्या है मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, शादी अनुदान योजना, बकरी पालन योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना...

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Mar 21, 2021

Government Schemes

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2021 के तहत बेरोजगार युवा खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं। योजना में उद्योगों के लिए सरकार बिना किसी गारन्टी के बैंक से कर्ज मुहैया कराती है। इसके तहत उद्योग स्थापना के लिए 25 लाख रुपए और सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपए तक का कर्ज आसानी से मिल जाता है। लोन प्राप्त करने में जो आवेदक कम लागत की इकाइयों पर काम कर रहा होगा उसे प्राथमिकता दी जाएगी। पूरी खबर यहां पढ़ें : मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 10वीं पास युवाओं को बिना गारंटी मिलता है 25 लाख तक लोन, ऐसे करें Apply https://www.patrika.com/lucknow-news/how-to-apply-for-muhkyamantri-yuva-swarozgar-yojana-details-6612143/

Government Schemes

शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए सरकार 51000 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देती है। एक ही परिवार की दो 2 लड़कियों की शादी में योजना का लाभ मिल सकता है। लड़कियों की उम्र 18 वर्ष और लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। योजना के तहत लाभार्थी कन्या को 51000 रुपये सहायता राशि प्रदान किये जाने की व्यवस्था है। इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन किया जा सकता है। पूरी खबर यहां पढ़ें : UP Shadi Anudan Yojna : बेटियों की शादी के लिए सरकार देती है 51000 रुपए, ऐसे करें आवेदन https://www.patrika.com/sultanpur-news/know-details-abour-uttar-pradesh-shadi-anudan-yojna-6661645/

Government Schemes

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्राकृतिक आपदा से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई की जाती है। अगर किसी किसान ने फसल बीमा लिया है तो बाढ़, आंधी, ओलावृष्ट और तेज बारिश जैसी प्राकृतिक आपदा के नुकसान की भरपाई बीमा कम्पनी करती है। किसानों को प्राकृतिक संकट से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने 13 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की थी। इस योजना लाभ लेने के लिए किसानों को खरीफ की फसल के लिये 2 फीसदी प्रीमियम और रबी की फसल के लिये 1.5 फीसदी प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। पूरी खबर यहां पढ़ें : नुकसान के भरपाई की गारंटी है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, PMFBY में इन फसलों का होता है बीमा https://www.patrika.com/sultanpur-news/details-about-pradhan-mantri-fasal-bima-yojana-pmfby-6665645/

Government Schemes

बकरी पालन योजना बकरी पालन योजना में फायदा ही फायदा है। यह योजना उन लोगों के लिए अधिक लाभदायक है, जो किसान गांवों में रहकर महंगी गाय या भैंस खरीद नहीं सकते। ऐसे लोगों के लिए बकरी पालन योजना न केवल रोजगार की गारंटी है, बल्कि कम पूंजी में अधिक मुनाफा देने वाली योजना भी है। बकरी पालन का एक और बड़ा फायदा यह है कि गायों-भैंसों की अपेक्षा बकरियों की देखभाल कम करनी पड़ती है। सरकारी योजनाओं के तहत बकरी पालन योजना को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों को बकरी पालन के लिए चार लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है, जिसमें अधिकतम 60 फीसदी तक की अनुदान (सब्सिडी) दी जाती है, ताकि किसान बकरी पालन का काम शुरू कर सकें। पूरी खबर यहां पढ़ें : रोजगार की गारंटी है बकरी पालन योजना, चार लाख रुपए पर मिलता है 60 फीसदी का अनुदान, ऐसे करें आवेदन https://www.patrika.com/sultanpur-news/know-more-details-about-bakri-palan-goat-farm-yojana-6746607/

Government Schemes

वृद्धावस्था पेंशन योजना आपके घर में बुजुर्ग हैं और उन्हें अभी तक वृद्धावस्था पेंशन (Uttar Pradesh Old Age Pension Scheme) का लाभ नहीं मिल रहा है तो अब देर मत करिए। वर्ष 1994 से केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त सहयोग से संचालित इस योजना का लाभ कोई भी भारतीय महिला/पुरुष ले सकता है। वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की न्यूनतम उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए। इस योजना के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है। इस योजना के तहत लाभार्थी के बैंक खाते में प्रतिमाह 500 रुपए आ जाते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें : अब घर बैठे बनवाएं वृद्धा पेंशन, हर महीने मिलते हैं तय रुपए, जानें- बनवाने की पूरी प्रोसेस और जरूरी डॉक्यूमेंट्स https://www.patrika.com/lucknow-news/apply-online-for-up-old-age-pension-scheme-and-details-6503226/