25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Krishna Janmashtami 2018 बच्चों ने कान्हा के चित्रो में भरा रंग देखें तस्वीरें

कान्हा के चित्रो पर भरा रंग

2 min read
Google source verification
Krishna Janmashtami 2018

कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर आयोजित नटखट कान्हा चित्र कला प्रतियोगिता में भाग लेने का बच्चों की आखो में उत्साह देखते ही बन रहा था। नन्हे नन्हे हाथो से श्रीकृष्ण के चित्रो को रंग बिरंगे कलरों से रंग भरना तथा सर्वश्रेष्ट आने की लल्क उनके आखो पर साफ दिखाई पर रही थी सभी बच्चो ने बडे उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया बच्चो को कृष्ण के चित्रो का आर्ट पेपर सभी बच्चो को बाटे गये तथा साथ ही सभी को बच्चों चाकलेट, केक, बिस्कूट, वितरित की। इस प्रतियोगिता में कक्षा एक से आठ तक चार सौ बच्चो ने भाग लिया

Krishna Janmashtami 2018

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगी शाह आलम, शाहीन, नीति रावत, वर्षा, सचिन, नैना रावत, स्नेह रावत, कंचन, सोहल कश्यप,नाजिया, ललित, प्रिया गुप्ता, स्नेह गुप्ता, सृति गुप्ता,कोमल वर्मा, सगुन गुप्ता बच्चो को संस्था के अध्यक्ष बिहारी लाल साहू पुरस्कार वितरित किया गया।

Krishna Janmashtami 2018

इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विद्यालय की शिक्षक कमलेश शर्मा, मीना, संगीता, गरिमा, रंजना व संस्था के सदस्य बिहारी लाल साहू, भारत भूषण गुप्ता, अतुल साहू, गोविन्द साहू, ओकार जायसवाल, दिनेश अग्रवाल, राकेश साहू,श्याम साहू, अमन साहू उपस्थित होकर बच्चो का मनोबल बडा रहे थे।

Krishna Janmashtami 2018

दही हांडी डेकोरेशन व डांडिया नृत्य प्रतियोगिता आज

Krishna Janmashtami 2018

भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि आज कुर्सी रोड स्थित आइडियल डिग्री कॉलेज में दही हांडी डेकोरेशन, डांडिया नृत्य, श्रीकृष्ण लीलाओ का मंचन प्रबंधक माया आनन्द के निर्देशन में सम्पन्न कराया जाएगा

Krishna Janmashtami 2018

डालीगंज माधव मंदिर हरि राम संकीर्तन फेरी में भक्त हरे राम हरे कृष्ण मंत्रो का पर नाचते गाते गुणगान करते जन्माष्टमी पर उत्सव मनाते निकलेगे ।