
मेले में कल ‘ढाई आखर प्रेम का’ काव्य समारोह खास होगा

मेले में हिन्दी वांग्मय निधि के स्टाल पर लखनवी संस्कृति पर 41किताबों का सेट है और प्रत्येक किताब 20 रुपये की है।

अंकुरम शिक्षा महोत्सव के तहत आज जितेश के मंच संचालन में मंच पर सरकारी प्राथमिक विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने गीत संगीत और नाटिकाओं की मोहक प्रस्तुतियां दीं