9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महोबा में पुलिस ने दो बाइक चोरों को किया अरेस्ट, खुले कई राज

एसपी ने फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।  

2 min read
Google source verification
 many secrets disclosed

बाइक चोर गैंग के सदस्यों ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए कानपुर को चुना है। यह बात महोबा की कबरई थाना पुलिस की हिरासत में बैठे बाइक चोर गैंग के दो सदस्यों को पकडऩे बाद पता चला है।

 many secrets disclosed

आरोपियों ने बताया कि उनका गैंग शातिराना तरीके से बाइक चोरी को अंजाम देते थे साथ ही कबरई क्षेत्र में आने वाले ट्रक चालकों के साथ भी ठगी की वारदातों को अंजाम दिया करता था। इस गैंग का मास्टर माइंड सुनील पहले से ही जेल में है जबकि दो अन्य बाइक चोर अभी भी फरार हैं।

 many secrets disclosed

कबरई थाना के गांव वृन्दावन खोड़ा का रहने वाला चंद्रभान यादव और किदवई नगर का रहने वाला अली मोहम्मद कानपुर से बड़े ही चालाकी से मास्टर चाबी के जरिये होटल, कचहरी,अस्पताल और बस स्टॉप के समीप खड़ी बाइकों पर अपना हाथ साफ करते हैं।

 many secrets disclosed

गैंग का सबसे शातिर बदमाश चंद्रभान पूर्व एसएचओ बलजीत को खुद को पकडऩे की खुली चुनौती पेश कर चुका है। चंद्रभान बाइक चोरी की वारदातों को लेकर 50 से ज्यादा सिम कार्ड इस्तेमाल करता था। एसपी एन0 कोलांचि ने पकड़े गए आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया और जानकारी देते हुए बताया कि सभी आरोपी बाइक चोरी को अंजाम देने के बाद उनके नंबर बदलकर जनपद सहित आस-पास के क्षेत्र में बेंच दिया करते थे।

 many secrets disclosed

महोबा के खन्ना थाना ग्योडी गांव का रहने वाला अमित जयकरन ओर सुनील कानपुर से चोरी की बाइक लेकर के खोड़ा रपटा के पास झाडिय़ों में छिपा कर रखते थे। पुलिस ने सभी बाइकों को बरामद कर लिया है।