19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्वीरें: प्रेमानंद महाराज से प्रेरित होकर CA और इंजीनियर की नौकरी छोड़ बन गए साधु

कोई CA तो कोई इंजीनियर की नौकरी छोड़कर प्रेमानंद महाराज के शिष्य बन गए। मल्टीनेशलन कंपनी में प्रेमानंद महाराज लाखों की नौकरी करते थे।

2 min read
Google source verification
anand_prasad_baba_1.jpg

आनंद प्रसाद बाबा दिल्ली के रहने वाले हैं। उनका खुद का फुटवियर्स का विजनेस था। महीने में 1 से 2 बार वृंदावन आते थे। अब प्रेमानंद महाराज के साथ रहते हैं।

naval_ji.jpg

नवल नागरी बाबा पठानकोट के रहने वाले हैं। नावल नागरी के पिता आर्मी में थे। उन्होंने भी 2008 से 2017 तक आर्मी में नौकरी की।

shyam_sukhdani_1.jpg

श्याम सुखदानी हरियाणा सोनीपत के रहने वाले थे। उन्होंने दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इसके बाद बैंगलुरु और गुरुग्राम में जाब की।