
बागपत के काठा मार्ग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टोर रूम में शुक्रवार रात को आग लग गई।

स्टोर रूम में आग लगने से मरीजों और स्टाफ में हडकंप मच गया।

कमरे में आग लगने से पोलियो वैक्सीन कंटेनर, आइस पैक, वैक्सीन व गर्भवती रिकाॅर्ड आदि जल गया।

काला धुआं देखकर फायरकर्मी भी अंदर नहीं घुसे। यह देख स्वास्थ्यकर्मियों ने खुद पाइप लेकर जोखिम उठाते हुए आग बुझाई।