19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PICS: ऐसा क्या हुआ कि दौड़ते-दौड़ते ट्रैक पर गिर गए फर्राटा धावक उसेन बोल्ट

उसेन बोल्ट ट्रैक से सुनहरी विदाई नहीं ले पाए।

2 min read
Google source verification

image

ashutosh tiwari

Aug 13, 2017

Usain Bolt

दुनिया के महानतम ऐथलीटों में शामिल जमैका के फर्राटा धावक उसेन बोल्ट अपने करियर के अंतिम व महत्वपूर्ण क्षणों में लडख़ड़ा गए और चौटिल होकर ट्रैक पर गिर गए। जिसके चलते बोल्ट अपनी दौड़ पूरी करने में नाकाम रहे और ट्रैक से सुनहरी विदाई नहीं ले पाए।

Usain Bolt

बोल्ट जमैका की 4 गुणा 100 मीटर की टीम में शामिल थे। उन्हें आखिरी लैप में दौड़ लगानी थी। उनकी टीम के 3 धावकों ने अपना लैप पूरा किया लेकिन अंतिम लैप में बोल्ट कुछ दूर दौडऩे के बाद मैदान पर गिर गए। इस प्रतियोगिता का गोल्ड मेजबान ग्रेट ब्रिटेन की टीम को मिला। अमरीकी रिले टीम ने सिल्वर और जापान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

Usain Bolt

कैरेबियाई धावक उसेन बोल्ट की विदाई बहुद ही दर्द भरी रही। करीब 60,000 से भी ज्यादा लोगों से भरा स्टेडियम जमैकाई धावक उसेन बोल्ट के करियर की अंतिम रेस देखने के लिए आए थे लेकिन रेस में हवा से बात करने वाले बोल्ट अपने अंतिम मैच में दौड़ते वक्त ट्रैक पर गिर पड़े और पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। बोल्ट के गिरते ही ग्रेट ब्रिटेन 37.47 सेकेंड में रेस पूरी कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

Usain Bolt

बोल्ट अपने आखिरी 100 मीटर की दूरी को तय करने में ग्रेट ब्रिटेन, अमेरिका और जापान तीनों से आगे थे लेकिन चोट ने उन्हें दौड़ में बाहर कर दिया। रिले रेस में भाग लेने वाले बोल्ट के जमैकाई साथियों को हारने और बोल्ट के जाने का दर्द साफ दिख रहा था।

Usain Bolt

करियर के अंतिम मैच के इस दुखद अंत से जमैकाई खिलाड़ी रो रहे थे तो वहीं पूरा स्टेडियम भी इस भयानक विदाई को सहन नहीं कर पा रहा था। आठ बार ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत चुके और 11 वल्र्ड गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके इस महान एथलिट को 2008, 2009, 2011, 2012, 2013 और 2016 में वल्र्ड एथेलिट ऑफ द इयर से नवाजा जा चुका है।