21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंसानों की तरह ATM से पैसे निकाल रहा था ये बंदर, लेकिन पिनकोड नहीं डाल पाया

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह बंदर...

2 min read
Google source verification
monkey

कभी आपने देखा है कि एक बंदर इंसानों की तरह एटीएम में घुसे और पैसे निकालने लगे। सोशल मीडिया पर इस बंदर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें देखा जा सकता है कि बंदर एटीएम से पैसे निकाल रहा है।

monkey

यह घटना उत्तराखंड के बागेश्वर की है। जिसमें बंदर एसबीआई के एटीएम में घुस गया। उसके बाद यह बंदर मशीन के बटनों को छेड़ने लगा।

atm

बंदर की इन हरकतों को देखकर यह लोग एटीएम के बाहर इकट्टा हो गए। लोगों ने बताया कि बंदर की हरकतों से ऐसा लग रहा था जैसे वह मशीन से कुछ निकालना चाह रहा है।

monkey

बंदर 15 मिनट तक मशीन के बटनों के साथ छेड़खानी करता रहा लेकिन जब कुछ हाथ नहीं आया, तो वह बाहर आ गया। बता दें कि इस इलाके में बहुत बंदर हैं।