
इंडियन जुगाड़ करने में माहिर होते हैं। इसमें कोई 2 राय नहीं हैं। हम आपको बता रहे हैं, कुछ ऐसे ही आसान तरीके जिन्हें अपना कर आप अपनी जिंदगी के कुछ चीजों को आसान और सुगम बना सकते हैं। जैसे - अगर आपका ब्लू पैन चोरी हो जाता है, तो ब्लू रिफिल रेड कलर के पैन में डाल ले, रेड पैन कोई नहीं चुराता

- पतीले के ऊपर लकड़ी की चम्मच रख देने से उबला हुआ पानी बाहर नहीं निकलता

- एयरप्लेन मोड पर फोन चार्ज करने पर फोन दोगुना तेजी से चार्ज होता है

- चार्जर में पैन की स्प्रिंग लगाने से उसकी वायर जल्दी से खराब नहीं होती

- अगर आपको फोन का अलार्म सुनाई नहीं देता तो, फोन को गिलास में रख कर सोएं

- अगर आप किसी लिफ्ट में चढ़े और उसके सारे बटन दबे हों, तो उस बटन को 2 बार दबाएं

- टेप में इस तरह से पिन लगाकर रखने में, टेप का सिरा गायब नहीं होता

- गाड़ी चलाते समय अगर नींद आती है, तो गाने सुनने के बजाय कुछ कॉमेडी सुने

- कपड़े पर कैसा भी दाग हो, हैंड सेनेटाइजर की मदद से उसे हटाया जा सकता है