
आप सोचते होंगे कि कोई 5-10 रुपए की चाय बेचकर पेट पल सकता है, लेकिन लखपति-करोड़पति नहीं बन सकता।

हमारे देश में आज भी ऐसे कई लोग हैं जो चाय बेचकर न सिर्फ लाखपति बने हैं, बल्कि सुख-सुविधा की जिंदगी जी रहे हैं।

हैरानी की बात तो तब होगी जब एक विदेशी सिर्फ चाय बेचकर करोड़पति बन गई। दरअसल, अमेरिका की एक महिला चाय बेचकर आज करोड़पति है।

अमेरिका की ब्रूक एडी आज चाय बेचकर 200 करोड़ का बिजनेस कर रही हैं। यह सुनकर किसी भी भारतीय की खुशी होगी कि उन्हें चाय बेचने की यह तरकीब भारत से ही मिली।

आई ब्रूक एडी एक बार भारत के दौरे पर आई थीं यहां उन्होंने चाय पी, जैसा अनुभव उन्हें भारत में मिला था उन्हें वैसा स्वाद कहीं नहीं मिला।

2006 में भारत से लौटने के बाद 2007 में एडी ने अपने चाय का बिजनेस शुरू कर दिया। जिसका नाम उन्होंने भक्ति चाय रखा।

उन्होंने अपनी कार में अपनी दूकान को सेट कर लिया, अमेरिका में एक अलग स्वाद की चाय बेचने लगीं और आज करोड़पति हैं।