22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह होते ही कान में उठा तेज दर्द, डॉक्टरों ने कान से निकाला वो जीव जिसे देख कर आप भाग खड़े होते हैं!

दक्षिणी चीन के गुआंगजौ प्रांत में 30 साल के एक शख्स के साथ हैरान कर देने वाली घटना घटी है...

2 min read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Aug 22, 2017

live lizard found from man ear

दक्षिणी चीन के गुआंगजौ प्रांत में 30 साल के एक शख्स के साथ हैरान कर देने वाली घटना घटी है। यह शख्स जब सुबह सोकर उठा तब उसके कान में तेज खुजली और दर्द की शिकायत थी। दर्द और खुजली जब कम नहीं हुई तब आखिरकार, परेशान होकर वो डॉक्टर्स के पास पहुंचा। लेकिन, डॉक्टर ने जो खुलासा किया उससे सब हैरान रह गए। आगे की स्लाइड में जानें पूरा मामला...

live lizard found from man ear

डॉक्टरों के पास पहुँच कर शख्स ने बताया कि उसके कान में कुछ रेंग रहा है। डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि उसके कान में जिंदा छिपकली घुस गई है। डॉक्टरों ने फौरन इंजेक्शन देकर उस छिपकली को बेहोश कर दिया ताकि वह उस आदमी के दिमाग तक न पहुंच पाए।

live lizard found from man ear

इसके फौरन बाद डॉक्टरों ने छिपकली को उस शख्स के कान से बाहर निकाला। न्यूजफ्लेयर के अनुसार जिस छिपकली को बाहर निकाला गया उसकी पूंछ नहीं थी। डॉक्टरों का कहना था कि अगर थोड़ी देरी और हो जाती तो छिपकली उसके दिमाग तक पहुंच सकती थी और उसकी जान को भी खतरा हो सकता था।

live lizard found from man ear

डॉक्टरों ने एक बार फिर इस आदमी के कान की जांच की लेकिन पूंछ नहीं मिली। उन्होंने संभावना जताई कि शायद कान में घुसने से पहले ही छिपकली अपना पूंछ गंवा चुकी होगी। दो दिन तक हॉस्पिटल में रहने के बाद शख्स को डिस्चार्ज कर दिया गया और अब वो पूरी तरह से ठीक है।