23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओमान के शिव मंदिर में PM ने की पूजा, लगे मोदी-मोदी के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मस्‍कट में शिव मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर में मोदी-मोदी के नारे भी लगे।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Feb 12, 2018

Modi in Oman

नई दिल्ली। तीन दिन के खाड़ी देश के दौरे के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मस्‍कट में शिव मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की। यहां पीएम मोदी काफी देर तक रूके, इस दौरान मंदिर में मोदी-मोदी के नारे भी लगे।

Modi in Oman

यह शिव मंदिर 200 साल पुराना है। इस मंदिर को मस्‍कट में मोतीश्‍वर मंदिर के नाम से जाना जाता है। इसे गुजरात के कारोबारियों ने बनाया है। यह सीब एयरपोर्ट से 35 किलोमीटर दूर है। इस मंदिर को 1999 में नया रूप दिया गया था।

Modi in Oman

शिव मंदिर में उन्‍होंने भगवान शिव को दूध भी चढ़ाया और सबकी भलार्इ के लिए प्रार्थना की। मंदिर के पुजारियों सहित भारतीयों से भी खुलकर मिले। रविवार को ही मोदी ने अबू धाबी में वहां के पहले हिंदू मंदिर की नींव रखी थी

Modi in Oman

इसके बाद पीएम मोदी ओमान की सबसे बड़ी मस्जिद सुल्‍तान कबूस मस्जिद भी गए। इसके पहले पीएम मोदी ने रविवार शाम को ओमान के सुल्तान कबूस बिन से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों पर बात की।

Modi in Oman

इससे पहले पीएम ने डिप्टी पीएम सैयद असद बिन अल-सैद और बड़े बिजनेस सीईओज से मुलाकात की। मोदी ने सैयद असद से इंटरनेशनल रिलेशन और कोऑपरेशन के मसलों पर चर्चा की। रविवार को दोनों देशों के बीच टूरिज्म और मिलिट्री को-ऑपरेशन समेत आठ समझौते हुए।