23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहाड़ के पत्थर के अंदर बसा है ये गांव, गुफा से जाना पड़ता है अंदर

कहीं लोग पहाड़ खोदकर रह रहे हैं, तो कहीं झरने का पानी देखकर ऐसा लगता है कि हम शीशा देख रहे हैं।

2 min read
Google source verification
travel,world,Stone,falls,mountain,

इस दुनिया में कई जगहें ऐसी हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। कहीं लोग पहाड़ खोदकर रह रहे हैं, तो कहीं झरने का पानी देखकर ऐसा लगता है कि हम शीशा देख रहे हों। इस बात को लेकर ये जरूर कहा जा सकता है कि इन्हें जानने के बाद आपका यहां जाने का मन कर जाएगा। आइए दिखाते हैं आपको दुनिया की सबसे 5 अलग अलग जगहें...

travel,world,Stone,falls,mountain,

ब्राजील और अर्जेंटीना ल्गुआजू झरना- इस झरने की खास बात यही है कि इस झरने में 275 से भी ज्यादा झरने एक साथ मिलते है। यह देखने में इतना प्यारा है कि चाहे कोई सा भी महीना हो यह लोगों का सबसे फेवरेट पॉइंट रहता है।

travel,world,Stone,falls,mountain,

ब्राजील और अर्जेंटीना ल्गुआजू झरना- इस झरने की खास बात यही है कि इस झरने में 275 से भी ज्यादा झरने एक साथ मिलते है। यह देखने में इतना प्यारा है कि चाहे कोई सा भी महीना हो यह लोगों का सबसे फेवरेट पॉइंट रहता है।

travel,world,Stone,falls,mountain,

मैली सेम्याचिक, रूस- रुस की ये जगह साइबीरिया कामछतका की पूर्व दिशा में है। इस जगह पर एक ज्वालामुखी है, जिसका नजारा दुनिया में सबसे अनोखा है। इन अनोखे नजारे को देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं।

travel,world,Stone,falls,mountain,

मॉनसैंटो, पुर्तगाल- इस जगह पर एक ऐसा पहाड़ है जिसमें लोग रहते हैं। पुर्तगाल का ये गाना कई सालों पुराना है। पत्थरों के बीच बने इस गांव को देखने के लिए कई लोग आते हैं।

travel,world,Stone,falls,mountain,

द लाजा फॉल्स, चिली- दक्षिण अमरीका के चिली शहर के अंदर आने वाले इस झरने का नाम लाजा फॉल्स है। यह झरना अमरीका के सभी झरनों से अलग है।