5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन है नागपुर का फेमश स्टाइलिश डॉली चायवाला जिसके स्टॉल पर माइक्रोसॅफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने ली चाय की चुस्कियां

Bill Gates at Dolly Chaiwala Nagpur: नागपुर के 'डॉली चायवाला' चाय की दुनिया में मशहूर हस्ती बन गए हैं।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 29, 2024

dolly_chaiwala_a.jpg

माइक्रोसॉफ्ट के अरबपति को-फाउंडर बिल गेट्स बुधवार को महाराष्ट्र दौरे पर रहे। इस दौरान वह नागपुर के फेमश ‘डॉली चायवाला’ के स्टाल पर पहुंचकर सबको चौका दिया।

dolly_chaiwala_e.jpg

माइक्रोसॉफ्ट के अरबपति को-फाउंडर बिल गेट्स ने मशहूर चाय विक्रेता डॉली चायवाला की चाय की चुस्की ली। बिल गेट्स ने ‘डॉली चायवाला’ की चाय पीते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

dolly_chaiwala_g.jpg

‘डॉली चायवाला’ की तारीफ करते हुए गेट्स ने लिखा, "भारत में हर जगह 'इनोवेशन' मिल सकता है...एक साधारण सी चाय बनाने की तैयारी में भी!"

dolly_chaiwala_f.jpg

वीडियो में बिल गेट्स ने डॉली के साथ पोज किया और कहा, मैं भारत वापस आकर उत्साहित हूं… कई 'चाय पर चर्चा' का इंतज़ार है!

dolly_chaiwala_c.jpg

सोशल मीडिया पर डॉली चायवाला काफी फेमश है। उनके यहां कई सिलेब्रिटी भी चाय पीने पहुंचे. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर उनसे से मिलने उनकी ‘डॉली की टपरी’ पर गयीं थीं।

dolly_chaiwala_d.jpg

डॉली चायवाला ने चाय बनाने और बेचने के अपने अनोखे तरीके के लिए सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल की है। उनके सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर्स है।

dolly_chaiwala_b.jpg

डॉली का स्टाइलिश कपड़ा और चाय परोसने के तरीका लोगों को खूब भाता है। उन्हें कुछ लोग नागपुर का हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप भी कहते है। डॉली के स्टाइलिश गिलासों में चाय परोसने से लेकर उनका खास अंदाज में सिगरेट जलाने तक, कई वीडियो इंटरनेट पर सनसनी बन चुके है। यही वजह है कि ‘डॉली चायवाला’ का स्टाल हमेशा चाय के शौकीनों से गुलजार रहता है।

dolly_chaiwala_h.jpg

नागपुर के सिविल लाइन इलाके में वीसीए ग्राउंड के पास ‘डॉली की टपरी’ है। डॉली चायवाला चाय की दुनिया में एक मशहूर हस्ती बन गए हैं।