18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यासे कंठ से परेशान लोगों ने कलक्ट्रेट घेरा

3 min read
Google source verification
People suffering from thirsty throat surrounded the collectorate

प्यासे कंठ से परेशान लोगों ने कलक्ट्रेट घेरावार्ड संख्या एक में शामिल दर्जनभर कॉलोनी के बाङ्क्षशदों ने किया प्रदर्शन : मौके पर पहुंचे जलदाय अधिकारियों से हुई झड़प

People suffering from thirsty throat surrounded the collectorate

नागौर. भीषण गर्मी में पिछले कई दिनों से पेयजल संकट का सामना कर रहे वार्ड नंबर एक की दर्जनभर कॉलोनियों के बाङ्क्षशदों का सोमवार को गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने पार्षद गोङ्क्षवद कड़वा के साथ कलक्ट्रेट पहुंचकर घेराव किया।

People suffering from thirsty throat surrounded the collectorate

People suffering from thirsty throat surrounded the collectorate

अधिकारियों के कलक्ट्रेट पहुंचते ही प्रदर्शन कर रहे लोगों की गर्मागरम बहस हो गई। लोगों ने कलक्टर के समक्ष आरोप लगाया कि यह अधिकारी किसी की नहीं सुनते है। काफी दिनों से लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।

People suffering from thirsty throat surrounded the collectorate

इस पर कलक्टर ने एसडीएम सुनील कुमार को पीएचडीई के अधिकारियों के साथ मिलकर टीम गठित कर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

People suffering from thirsty throat surrounded the collectorate

चार घंटे तक चला धरना प्रदर्शनकरीबन चार घंटे तक जल संकट से परेशान राजपूत कॉलोनी, शिवाजी कॉलोनी, जम्भेश्वर कॉलोनी, प्रेम नगर, श्रीराम कॉलोनी, न्यू श्रीराम कॉलोनी, खटीक मोहल्ला,, महादेव नगर , शास्त्री नगर, हीरा नगर, श्याम बिहार कॉलोनी, रिको बालवा रोड़, सुंदरम सिटी , दरियाव कॉलोनी, मंगलम नगर के सैंकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया।

People suffering from thirsty throat surrounded the collectorate

कलक्ट्रेट पहुंचकर जलदाय अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश जताया। कलक्टर के आदेश पर अधिशासी अभियंता पी. एस. तंवर एवं सहायक अभियंता जयनारायण मेहरा कलक्ट्रेट पहुंचे। कलक्टर उनसे चर्चा कर समस्या का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

People suffering from thirsty throat surrounded the collectorate

इसके बाद भी क्षेत्रवासी संतुष्ट नहीं हुए। दोनों अधिकारियों को लोगों ने खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान महिलाएं काफी आक्रोशित नजर स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने दोनों अधिकारियों को वहां से बाहर निकाला। यह घटनाक्रम करीब तीन बजे तक चला।

People suffering from thirsty throat surrounded the collectorate

एसडीएम की रिपोर्ट पर होगा फैसलाउपखण्ड अधिकारी व पीएचडीई के अधिकारियों की टीम क्षेत्र की जांच कर रिपोर्ट देगी। उसके आधार पर निर्णय किया जाएगा। क्षेत्रीय पार्षद भी टीम के साथ रहेंगे।भार्गव मोहल्ले से भी पहुंचे लोगपानी की समस्या को लेकर भार्गव मोहल्ले से भी काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष कलक्ट्रेट पहुंचे और कलक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि उनके क्षेत्र में कुछ जगहों पर पाइपलाइन ऊंची है और काफी संख्या में अवैध जल कनेक्शन भी है। इस कारण क्षेत्र में गत डेढ़ माह से पानी नहीं आ रहा है। जलदाय के अधिकारियों बताने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस दौरान कंवरीलाल, रमेश, जगदीश, रोहित, विशाल, महिपाल आदि मौजूद थे।