20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की पहचान देश ही नहीं दुनियाभर में : राज्यपाल

4 min read
Google source verification
Rajasthan is recognized not only in the country but across the world: Governor

राज्यपाल बागड़े ने अठियासन स्थित नाहर कुलदेवी भवानी माता मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम में लिया हिस्सा

Rajasthan is recognized not only in the country but across the world: Governor

नागौर. राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने कहा कि राजस्थान का कोई ना कोई व्यक्ति हर जगह पाया जाता है। देश में ही नहीं विदेश में भी, अपनी संस्कृति को बरकरार रखने का बीड़ा नाहर समाज ने उठाया है। यहां अठियासन स्थित नाहर कुलदेवी भवानी माता मंदिर का दर्शन करने देश ही नहीं दुनियाभर से नाहर समाज के लोग आएंगे। राजस्थान की पहचान देश ही नहीं दुनियाभर में हैं।

Rajasthan is recognized not only in the country but across the world: Governor

वे शनिवार को भवानी माता मंदिर में दो दिवसीय ध्वजारोहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे अपने घर में पहले ऐसे थे जो स्कूल गए, वो इसलिए कि पहले उनके गांव में एक मात्र उर्दू स्कूल था, अंग्रेजों का जमाना सबको याद है जब भारतीय संस्कृति को जड़ से उखाडऩे के लिए थामस बैकाले अपनी शिक्षा पद्धति लागू करने में लगे थे। वही होगा जो मन में ठान लोगे, सद्कर्म पर चलने की ठान लो।

Rajasthan is recognized not only in the country but across the world: Governor

राज्यपाल ने इन्हें किया समानितराज्यपाल बागड़े ने अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वालों को समानित किया। महेंद्र नाहर, अरुण कुमार नाहर, तीन साल के बालक हृदय चिंतन नाहर, विकास कुमार नाहर, राजमल नाहर, डॉ एमएन नाहर, बसंती देवी नाहर, सौभाग्यचंद नाहर को प्रशस्ति पत्र के साथ समानित किया गया।

Rajasthan is recognized not only in the country but across the world: Governor

अठियासन स्थित नाहर कुलदेवी भवानी माता मंदिर एवं कुलदेवी के शनिवार को दर्शन करते राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े।

Rajasthan is recognized not only in the country but across the world: Governor

 राज्यपाल ने ऐतिहासिक पन्ने पलटते हुए कहा कि वह दौर था जब मंदिर तोड़े गए, मूर्ति पूजा का विरोध हुआ। ऐसे-ऐसे संकल्पित लोग भी हुए जिन्होंने राम मंदिर नहीं बनने तक नंगे पांव चलने का संकल्प लिया। 

Rajasthan is recognized not only in the country but across the world: Governor

अठियासन मंदिर में ध्वजारोहण करते राज्यपाल।

Rajasthan is recognized not only in the country but across the world: Governor

 राजस्थान अपने इतिहास के गौरव में ही नहीं बल्कि मंदिर स्थापत्य में भी अग्रणी है। यह गगनचुंबी माताजी मंदिर भी अपनी कला में अग्रणी है। मां भवानी माता की पूजा से करुणा, दया, चेतना, दृष्टि जैसे गुणों का विकास होता है। संसार के संचालन के लिए भी शक्ति आवश्यक है। समाचार संचार का निर्माण और नियमन करने वाली शक्ति ऊर्जा के ही सब प्रतिमान है। जो वायु, आकाश, अग्नि, जल और पृथ्वी में तथा समस्त प्राणियों में शक्ति रूप में स्थित है।

Rajasthan is recognized not only in the country but across the world: Governor

इससे पहले राज्यपाल अपराह्न करीब सवा तीन बजे जहां जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, एसपी नारायण टोगस सहित अन्य अधिकारी व मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। नाहर भवानी माताजी ट्रस्ट और अखिल भारतीय नाहर बंधु जैन महासंघ राष्ट्रीय स्नेह समेलन के मुय अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यपाल ने मंदिर परिसर में पहुंचे कर ध्वजारोहण किया। इसके बाद मुय मंदिर में नवकार मंत्र प्रार्थना में शामिल हुए। राज्यपाल बागडे ने दीप प्रज्वलन कर स्नेह मिलन की शुरुआत की। इससे पहले ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश नाहर ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि सच्ची सोच से सही दिशा मिलती है, आज नाहर समाज देश ही नहीं विदेश में भी अपनी अलग पहचान बना चुका है। महामंत्री अजय नाहर ने मंदिर की गतिविधि एवं नाहर गोत्र पर प्रकाश डाला। उपाध्यक्ष सुभाष नाहर ने राज्यपाल का संक्षिप्त परिचय दिया।

Rajasthan is recognized not only in the country but across the world: Governor

ध्वजा परिवर्तन समेत अन्य आयोजन आजराजेश नाहर ने बताया कि रविवार सुबह 7 बजे नागौर किले में स्थापित मां भवानी मंदिर में आरती की जाएगी। इसके बाद साढ़े नौ बजे अठियासन स्थित माता मंदिर में विधिविधान से ध्वजा परिवर्तन एवं हवन का कार्यक्रम होगा।