7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान पत्रिका के ‘हरयाळो राजस्थान’ अभियान 

3 min read
Google source verification
Rajasthan Patrika's 'Haryaalo Rajasthan' campaign

रायधनु व पोटलिया मांजरा में पौधरोपण कर राजस्थान को ‘हरयाळो’ बनाने का संकल्प

Rajasthan Patrika's 'Haryaalo Rajasthan' campaign

 ग्राम पंचायत की पीईईओ स्कूल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायधनु, शहीद रुघाराम राउमा विद्यालय पोटलिया मांजरा व महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल रायधनु नं. 3 में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुनराम जाजड़ा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम गोदारा, प्रशासक ओमाराम भादू, पूर्व सरपंच रामदेव गुरु, पीईईओ मनोज व्यास, पोटलिया मांजरा के प्रधानाचार्य दरियाव चौधरी व समस्त स्टाफ और बच्चों की मौजूदगी में पौधरोपण व पर्यावरणीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया

Rajasthan Patrika's 'Haryaalo Rajasthan' campaign

नागौर. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत सोमवार को नागौर पंचायत समिति क्षेत्र की रायधनु ग्राम पंचायत के तीन सरकारी विद्यालयों में सोमवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय परिसर में पौधरोपण करने के साथ विद्यार्थियों को पौधे भी वितरित किए गए, ताकि वे अपने घर व बाड़े में पौधे लगा सके। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बच्चों से पढ़ाई के साथ पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी भी निभाने का आह्वान किया।

Rajasthan Patrika's 'Haryaalo Rajasthan' campaign

नागौर. पोटलिया मांजरा विद्यालय में हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण करते विद्यार्थी ,शिक्षक, शिक्षा अधिकारी व ग्रामीण।

Rajasthan Patrika's 'Haryaalo Rajasthan' campaign

पीईईओ मनोज व्यास ने बताया कि विद्यालय मैदान में छात्र-छात्राओं की ओर से तैयार गड्ढों में छोटे-बड़े करंज, नीम, शीशम, अशोक, अनार, जामुन, पीपल, फाइकस आदि प्रजाति के पौधे लगाए गए। पीईईओ विद्यालय रायधनु में ‘हरयाळो राजस्थान’ अभियान के तहत बच्चों को करीब 800 पौधे वितरित कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रेरित किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में तीनों विद्यालय के स्टाफ सदस्य व विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ पौधरोपण कार्यक्रम व पर्यावरणीय संगोष्ठी में सहभागिता की।

Rajasthan Patrika's 'Haryaalo Rajasthan' campaign

नागौर. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान

Rajasthan Patrika's 'Haryaalo Rajasthan' campaign

विद्यार्थियों को बताया पर्यावरण का महत्वइस मौके पर एसीबीईओ गोदारा ने शिक्षा व पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को कठिन परिस्थितियों में भी जीवन में उन्नति करने की बात कही। एडीईओ जाजड़ा ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहकर विद्यार्जन पर बल देने का आह्वान किया। पीईईओ व्यास ने पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए बड़े स्तर पर पौधरोपण कर उनका दीर्घकालीन संरक्षण करने को कहा। पंचायत के प्रशासक ओमाराम भादू ने बच्चों को पेड़ों की महत्ता बताई। प्राचार्य दरियाव चौधरी ने वर्तमान में शिक्षा की महत्ता व पर्यावरण संरक्षण को जीवन का अंग बनाने की बात कही। बच्चों को नशे व मोबाइल से बचने के लिए नैतिक जीवन जीने व विवेक को अपनाने का आह्वान किया। इस मौके पर पीईईओ व्यास ने सभी अतिथियों को अपनी सद्य प्रकाशित कृति ‘मन की तरंगे’ भेंट की। व्याख्याता सुनील सेन ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।