7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जड़ा तालाब से गूंजा जल संरक्षण का संकल्प

3 min read
Google source verification
Pledge for water conservation echoed from Jada Pond

वंदे गंगा - जल संरक्षण जन अभियान की शुरुआत, प्रभारी मंत्री ने कहा : जल नहीं होगा, तो कल नहीं होगानागौर. विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा के अवसर पर शहर के जड़ा तालाब पर गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ‘वंदे गंगा - जल संरक्षण जन अभियान’ का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर आमजन को जल संरक्षण, प्लास्टिक मुक्ति एवं पारंपरिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन के लिए प्रेरित किया गया।

Pledge for water conservation echoed from Jada Pond

कार्यक्रम की शुरुआत जड़ा तालाब पर पीपल पूजन से हुई, जिसमें प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। इस दौरान वहां लगाई गई प्रदर्शनी में कलाकारों की ओर से गोबर से बनाए गए चित्र एवं अन्य विभिन्न सांस्कृतिक कलाओं को प्रदर्शित किया गया। प्रभारी मंत्री ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर कलाकारों की सराहना की। इसके बाद विभिन्न कार्यक्रम हुए। गणमान्य अतिथियों ने जल, पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण के महत्व पर विचार व्यक्त किए गए। प्रभारी मंत्री चौधरी ने कहा कि जल केवल संसाधन नहीं, जीवन का मूल है और इसे पूजनीय मानकर संरक्षण करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। उन्होंने अपील की कि हम सब मिलकर जल स्रोतों की रक्षा करें, भूजल स्तर बढ़ाएं और पौधरोपण को जन-आंदोलन बनाएं। उन्होंने चेताया कि आज का जीवन स्वार्थ तक सीमित रह गया है, इसी कारण जल स्रोतों के आसपास अतिक्रमण, जल अपव्यय और प्रदूषण बढ़ा है। उन्होंने उद्योगों को भी अपने अपशिष्ट का सही उपचार कर जल स्रोतों को सुरक्षित रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि आज हम पर्यावरण संरक्षण को अपनी जिम्मेदारी समझेंगे, तभी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सकेगा।

Pledge for water conservation echoed from Jada Pond

राजस्थान पत्रिका के अभियान की सराहनाकिसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी ने कार्यक्रम में जड़ा तालाब के सौंदर्यकरण को लेकर 10 साल पहले राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए गए अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि पहले यह तालाब उपेक्षा का शिकार था, लेकिन राजस्थान पत्रिका ने अभियान चलाकर न केवल इसकी साफ-सफाई करवाई, बल्कि खुदाई भी करवाई। इसके बाद उन्होंने सांसद कोष से दस लाख रुपए स्वीकृत किए। फिर राज्य सरकार एवं पुरातत्व विभाग ने तालाब के सौंदर्यकरण के लिए बजट स्वीकृत किया, जिसके चलते आज इस तालाब व आसपास के क्षेत्र की दशा ही बदल गई है। इस अवसर पर खींवसर विधायक रेंवतराम डांगा, जिला प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष रामधन पोटलिया, पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी, जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, अतिरिक्त जिला कलक्टर चंपालाल जीनगर, सीईओ रविंद्र कुमार, एसडीएम गोविंद सिंह भींचर सहित के जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Pledge for water conservation echoed from Jada Pond

विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘जल संरक्षण जन अभियान’ से बही जागरूकता की नई बयारजड़ा तालाब से गूंजा जल संरक्षण का संकल्प

Pledge for water conservation echoed from Jada Pond

वंदे गंगा जल संरक्षण: तालाब पूजन में साकार हुई लोग संस्कृति

Pledge for water conservation echoed from Jada Pond