22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूफी हमीदुद्दीन की दरगाह में हजारों जायरीन ने किया सजदा, चादर चढ़ाई

4 min read
Google source verification
Thousands of pilgrims prostrated and offered chadar in the Dargah of Sufi Hamiduddin.

Thousands of pilgrims prostrated and offered chadar in the Dargah of Sufi Hamiduddin.

Thousands of pilgrims prostrated and offered chadar in the Dargah of Sufi Hamiduddin.

सूफी हमीदुद्दीन की दरगाह में हजारों जायरीन ने किया सजदा, चादर चढ़ाई

Thousands of pilgrims prostrated and offered chadar in the Dargah of Sufi Hamiduddin.

रंग बिरंगी रोशनी से सजा दरगाह परिसर

Thousands of pilgrims prostrated and offered chadar in the Dargah of Sufi Hamiduddin.

नागौर. ऊंटनी पर निकली चादर के जुलूस में शामिल लोग।

Thousands of pilgrims prostrated and offered chadar in the Dargah of Sufi Hamiduddin.

कलंदरों ने दिखाए करतबजुलूस के दौरान कलंदरों के हैरतअंगेज करतब देखकर जायरीनों ने दांतोंतले उंगलियां दबा ली। दरगाह की ओर से की गई लंगर की व्यवस्था में दावते इस्लामी के सदस्य व्यवस्था संभाले हुए थे। नजर आए। रात्रि में विशेष फातिहा का आयोजन हुआ।

Thousands of pilgrims prostrated and offered chadar in the Dargah of Sufi Hamiduddin.

मजार पर पेश की अजमेर शरीफ से आई चादरऊंटनी पर निकले जादर के जुलूस में उमड़े जायरीन

Thousands of pilgrims prostrated and offered chadar in the Dargah of Sufi Hamiduddin.

नागौर. सूफी हमीदुद्दीन की मजार पर चादर चढ़ाते जायरीन।

Thousands of pilgrims prostrated and offered chadar in the Dargah of Sufi Hamiduddin.

Thousands of pilgrims prostrated and offered chadar in the Dargah of Sufi Hamiduddin.

चादर चढ़ाकर अकीदत के फूल पेशशहर क़ाज़ी मोहमद मेराज उस्मानी की अगुवाई में काजी कॉउन्सिल की से आस्ताना- ए- सूफ़ी पर चादर पेश कर मुल्क में अमन की दुआ की। जिला अल्पसंयक कल्याण अधिकारी गोपालचंद्र जीनगर, जिला कार्यक्रम अधिकारी उस्मान खान कायमखानी ने भी चादर चढ़ाई।

Thousands of pilgrims prostrated and offered chadar in the Dargah of Sufi Hamiduddin.

सुबह से ही उमड़ने लगी भीड़सूफी हमीदुद्दीन के बड़े उर्स मौके पर आए जायरीनों की ओर से चादर पेश करने का सिलसिला सुबह से रात तक जारी रहा। दोपहर में दरगाह परिसर में जायरीनों की काफी भीड़ रही। दरगाह कमेटी की ओर से लगाए गए कार्यकर्ता भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे थे।

Thousands of pilgrims prostrated and offered chadar in the Dargah of Sufi Hamiduddin.

लोगों ने की चादर की जियारतऊंटनी पर चादर का जुलूस शाहजानी मस्जिद से रवाना हुआ। ऊंटनी पर सवार जोधपुर शहर काजी वाहिद अली सिर पर चादर रखे हुए थे। जुलूस सदर बाजार, तिगरी बाजार, लोढ़ा चौक एवं माही दरवाजा होते हुए शाम को करीब पांच बजे सूफी साहब की दरगाह पहुंचा। यहां पर मौजूद लोगों ने चादर की जियारत की।

Thousands of pilgrims prostrated and offered chadar in the Dargah of Sufi Hamiduddin.

पढ़ी दुआएं, अमन रहे कायमदरगाह कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि पंजाब से आए लंगर बनाकर परोसने वाले सिखों ने भी मजार पर चादर चढ़ाकर दुआएं पढ़ी। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भी चादर पेश की गई।

Thousands of pilgrims prostrated and offered chadar in the Dargah of Sufi Hamiduddin.

नागौर. सूफी हमीदुद्दीन चिश्ती नागौरी का बड़ा उर्स मंगलवार को अकीदत के साथ मनाया गया। इस मौके पर उमड़े जायरीनों की भीड़ से दरगाह के आसपास का माहौल बदला नजर आया।

Thousands of pilgrims prostrated and offered chadar in the Dargah of Sufi Hamiduddin.

रंग बिरंगी रोशनी से सजा दरगाह परिसरउर्स के मौके पर दरगाह परिसर को फूलों एवं बिजली की झालरों से सजाया गया था। दरगाह व आस-पास का इलाका फूलों की सुगंध से महकता रहा। रंग-बिरंगी रोशनी में जायरीन सेल्फी लेते नजर आए।पढ़ी दुआएं, अमन रहे कायमदरगाह कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि पंजाब से आए लंगर बनाकर परोसने वाले सिखों ने भी मजार पर चादर चढ़ाकर दुआएं पढ़ी। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भी चादर पेश की गई।मजार पर पेश की अजमेर शरीफ से आई चादरऊंटनी पर निकले जादर के जुलूस में उमड़े जायरीननागौर. सूफी हमीदुद्दीन चिश्ती नागौरी का बड़ा उर्स मंगलवार को अकीदत के साथ मनाया गया। इस मौके पर उमड़े जायरीनों की भीड़ से दरगाह के आसपास का माहौल बदला नजर आया। उर्स में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे जायरीनों ने सूफी की मजार पर चादर व अकीदत के फूल पेश कर दुआ की। अजमेर शरीफ से आई चादर का ऊंटनी पर जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल हुए जायरीन चादर को चूमने का प्रयास करते नजर आए। रास्ते में कलंदरों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। देर रात हुए कव्वाली के कर्यक्रम में कव्वालों ने सूफी की शान में एक बढकऱ एक कलाम पेश किए। जायरीनों ने मैदान में लगे झूलों एवं स्टॉल पर खाने-पीने का लुत उठाया। कुल की रस्म शनिवार को होगी।

Thousands of pilgrims prostrated and offered chadar in the Dargah of Sufi Hamiduddin.

 उर्स में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे जायरीनों ने सूफी की मजार पर चादर व अकीदत के फूल पेश कर दुआ की। अजमेर शरीफ से आई चादर का ऊंटनी पर जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल हुए जायरीन चादर को चूमने का प्रयास करते नजर आए। रास्ते में कलंदरों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। देर रात हुए कव्वाली के कर्यक्रम में कव्वालों ने सूफी की शान में एक बढकऱ एक कलाम पेश किए। जायरीनों ने मैदान में लगे झूलों एवं स्टॉल पर खाने-पीने का लुत उठाया। कुल की रस्म शनिवार को होगी।

Thousands of pilgrims prostrated and offered chadar in the Dargah of Sufi Hamiduddin.

नागौर. सूफी हमीदुद्दीन की मजार