7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैनिकों के सम्मान में निकाली तिरंगा रैली, गूंजे देश भक्ति के तराने

3 min read
Google source verification
Tricolor rally taken out in honor of soldiers, patriotic songs echoed

नागौर. शहर के मूण्डवा चौराहा स्थित शहीद स्मारक से शहीद सुगनसिंह सर्किल तक मंगलवार को भाजपा व शहरवासियों की ओर से तिरंगा वाहन रैली निकाली गई। रैली में शामिल लोगों ने हाथों में तिरंगे लेकर हिन्दुस्तान जिंदाबाद व भारत माता के जयकारों से आसमान गूंजा दिया। इस दौरान डीजे पर देश भक्ति के तराने बजते रहे। तिरंगा वाहन रैली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा, भाजपा विधायक अजयसिंह किलक, रेवंतराम डांगा, लक्ष्मणराम कलरू, भाजपा जिलाध्यक्ष रामधन पोटलिया, पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी, सभापति मीतू बोथरा सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

Tricolor rally taken out in honor of soldiers, patriotic songs echoed

‘हिन्दुस्तान जिंदाबाद’ व भारत माता के जयकारों से आसमान गूंजा, सेना के समान में खड़े होना प्रत्येक भारतीय की जिमेदारी

Tricolor rally taken out in honor of soldiers, patriotic songs echoed

नागौर. शहर के मूण्डवा चौराहा स्थित शहीद स्मारक से शहीद सुगनसिंह सर्किल तक मंगलवार को भाजपा व शहरवासियों की ओर से तिरंगा वाहन रैली निकाली गई। रैली में शामिल लोगों ने हाथों में तिरंगे लेकर ‘हिन्दुस्तान जिंदाबाद’ व भारत माता के जयकारों से आसमान गूंजा दिया। इस दौरान डीजे पर देश भक्ति तराने बजते रहे। तिरंगा वाहन रैली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा, भाजपा विधायक अजयसिंह किलक, रेवंतराम डांगा, लक्ष्मणराम कलरू, भाजपा जिलाध्यक्ष रामधन पोटलिया, पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी, सभापति मीतू बोथरा सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए। रैली मूण्डवा चौराहा से प्रारंभ होकर विजय वल्लभ चौराहा, दिल्ली दरवाजा, गांधी चौक, शिवबाड़ी, नकाश गेट, कलक्ट्रेट श्रीराम चौराहा, परशुराम सर्किल, अहिंसा सर्किल होती हुई सुगन सिंह सर्किल पर जाकर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात समाप्त हुई।

Tricolor rally taken out in honor of soldiers, patriotic songs echoed

सेना के समान में खड़े हों : मूण्डवा चौराहे पर रैली को संबोधित करते हुए महंत लक्ष्मी नारायण दास ने कहा कि भारत विश्व गुरु था और रहेगा। 22 अप्रेल को आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर जिन लोगों को मारा था, उसका बदला 7 मई को हमारे वीर जवानों ने आंतकवादियों के घर में घुसकर लिया। उन्होंने कहा कि हमें सजग रहना होगा। हमारे जवानों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए समय-समय पर सेना के समान में खड़े होना प्रत्येक भारतीय की जिमेदारी है। हम हमारे स्वाभिमान को जागृत करें। 

Tricolor rally taken out in honor of soldiers, patriotic songs echoed

शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागततिरंगा वाहन रैली का शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। न्यायालय के सामने अधिवक्ता संघ ने अध्यक्ष बिरदीचंद सांखला के नेतृत्व में पुष्प वर्षा के साथ प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ का स्वागत किया।

Tricolor rally taken out in honor of soldiers, patriotic songs echoed

 रामनवमी महंत मुरलीराम ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सेवानिवृत्त विंग कमांडर पीएम बेनीवाल, शहीद के पिता पृथ्वीसिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता सूरजमल भाटी एवं बुद्धाराम गरवा ने किया।

Tricolor rally taken out in honor of soldiers, patriotic songs echoed

 इसी प्रकार नया दरवाजा रोड पर समाजसेवी सत्यनारायण पंवार के नेतृत्व में अंजली पंवार, राहुल पंवार आदि ने पुष्प वर्षा की तथा रैली में शामिल लोगों का ज्यूस पिलाकर स्वागत किया। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन चौराहा, गांधी चौक, किले की ढाल आदि स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई।

Tricolor rally taken out in honor of soldiers, patriotic songs echoed

नागौर. तिरंगा रैली में शामिल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड ।