जय हो समिति के नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 186 वा सप्ताह
नर्मदापुरम। नगर की जय हो सामाजिक कल्याण समिति ने अध्यक्ष अर्पित मालवीय के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समिति के सदस्यों ने स्थानीय परमहंस घाट पर साफ सफाई कर 186 वा सप्ताह पूर्ण किया।