15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

haldi kumkum festival तस्वीरों में देखें नर्मदापुरम में हल्दी-कुमकुम

महिलाओं ने एक-दूसरे को बांटी सुहाग की सामग्री

2 min read
Google source verification
क्षत्रिय मराठा नव निर्माण सेना

नर्मदापुरम. क्षत्रिय मराठा नव निर्माण सेना की महिला ईकाई ने मंगलवार को नेहरू पार्क में हल्दी कुमकुम कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में समाज की वरिष्ठ महिलाओं के मार्गदर्शन में सुहाग सामग्री का वितरण किया गया। पहले एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाया। कार्यक्रम में प्रीति आगोन, पुष्पा आगोन, वर्षा आगोन, सुशीला चव्हाण, उÓजवला चव्हाण, गंगा काले, जाग्रति हारने, विद्या चव्हाण, वाघमारे, माला काले, क्षमा मराठा मौजूद रहीं।

राधा रानी महिमा मंडल ने किया आयोजन

नर्मदापुरम/मंगलवार को राधा रानी महिला मंडल ने नेहरू पार्क में हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान सभी सदस्यों ने महिलाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस दौरान ममता मिश्रा, रेखा राय, Óयोति मंनसूरिया, सुषमा सोनी, रेणु विसरिया, रेखा अग्रवाल, सविता व्यास, रानू सराठे, विंदिया यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहीं।

कल्चुरी सोशल ग्रुप

नर्मदापुरम. कल्चुरी सोशल ग्रुप ने नेहरू पार्क में मकर संक्रांति पर महिलाओं ने हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर पुष्पा चौकसे एवं कविता चौकसे ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। सभी ने एक दूसरे को सौभाग्य सामग्री देकर सुहाग की मंगल कामना की। इस अवसर पर ग्रुप की संयोजिका मोनिका चौकसे, पदमा चौकसे, शोभा चौकसे, माधुरी शिवहरे, मोहिनी शिवहरे मौजूद रहीं।

हल्दी कुमकुम कार्यक्रम हुआ

नर्मदापुरम। वार्ड 33 संजय नगर मे मेकलसूता स्वयं सहायता समूह ने मकर संक्रांति पर हल्दी कुमकुम कार्यक्रम किया। समूह की अध्यक्ष कविता राजपूत ने मकर संक्रांति पर हल्दी कुमकुम कर बहनों को सुहाग सामग्री बांटी और भजन करवाएं। इस अवसर पर मेंहंदी भी महिलाओं ने लगाई। जिसमें रजनी जाटव, अर्चना कटारे, सुजाता सरतापे, नर्मदा नरवाडे, प्रियंका एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।