
नई दिल्ली। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को संसदीय क्षेत्र जयपुर में पिछले 9 वर्षों में किए गए विकास कार्यों की पुस्तक 'सेवा के 9 वर्ष' भेंट की। मुलाकात के दौरान सांसद बोहरा ने मोदी को जयपुर में पिछले नौ साल में करवाए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भाजपा सांसद की प्रधानमंत्री के साथ बैठक में राजस्थान की कानून व्यवस्था और आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को जयपुर का विश्व प्रसिद्ध सांगानेरी प्रिंट का दुपट्टा व गाय के गोबर से हस्तनिर्मित कागज की डायरी भेंट की।

Jaipur MP Bohra met PM Modi