
बाबा श्याम के दरबार में सूरजगढ़ का निशान चढ़ाने के बाद भव्य लक्खी मेले का समापन!

खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के 12 दिवसीय वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले का समापन मंगलवार को बाबा खाटूश्याम की भोग आरती व निशान चढ़ाने के बाद हुआ।

मंगलवार को द्वादशी होने के कारण बाबा श्याम को परंपरागत रूप से खीर चूरमे का भोग लगाया गया और मंदिर में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई।

खाटूश्यामजी में 12 दिवसीय फाल्गुनी मेले का समापन, आस्था और भक्ति के बीच गूंजे “जय श्री श्याम” के जयकारे!

सूरजगढ़ का निशान चढ़ाने के बाद लक्खी मेले का हुआ समापन।