महर्षि मैत्रीय मैच श्रंखला में ब्राह्मण समाज के युवाओं ने धोती कुर्ता पहनकर क्रिकेट खेला, देखे फोटो
भोपाल
आज अंकुर खेल मैदान में महर्षि मैत्रीय मैच श्रंखला में ब्राह्मण समाज के खिलाडियों ने धोती कुर्ते पहनकर लगाए चौके छक्के । साथ ही सभी वार्तालाप संस्कृत में किया गया। कमेंट्री भी संस्कृत भाषा में की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़े रखना ।
मां नर्मदा खंड एकादश इंदौर और बाहुबली टीम भोपाल के खिलाड़ी मैच खेलते हुए।
फोटो सुभाष ठाकुर