
संत-महंत सम्मेलन, उठी मठ मंदिर व गोरखा की मांग

विप्र सेवा के धर्मनिष्ट प्रकोष्ठ की ओर से श्री बोलना बालाजी धाम में सनातन धर्म परिषद का संत महंत समागम सम्मेलन आयोजित हुआ

श्री बोलना बालाजी धाम के महंत सुनील तिवाडी के सानिध्य में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पालवास के संत विक्रम नाथ महाराज रहे।

दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए सम्मेलन में बुद्धगिरी के महंत दिनेश गिरी महाराज मुख्य वक्ता रहे।