श्री गुरु तेग बहादुर जी सिखों के नौवें गुरु थे आज शहीद दिवस
श्री गुरु तेग बहादुर जी सिखों के नौवें गुरु थे। विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धान्त की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु तेग बहादुर साहब का स्थान अद्वितीय है। श्री गुरु तेग बहादुर जी विश्व मे प्रभावशील गुरू रहे आज शहीद दिवसके रूप में नन्दा गुरू दवार पर आज सुबह से इन्दौर सभी गुरू दुवारे से नगर कीर्तन नन्दा नगर गुरू दुवारे पहुंचे