
सोनिया के भाई निखिल का कहना है कि फिरौती का पैसा रोहित चोमल के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया। क्या कोई अपराधी अपने अकाउंट में पैसा मंगाता है? क्या उसे टैक्स पे करना है?

निखिल का कहना है कि विजय क्यों नहीं सामने आकर बताते हैं कि उनका कौन सा डाटा चोरी हुआ है। मीडिया में चल रहा है कि सोनिया को फ्लैट लेना था। सोनिया के पास कंपनी के इतने शेयर हैं। क्या वह इतने छोटे अमाउंट के लिए ये करेगी।

उनका कहना है कि सोनिया 10 साल से इस कंपनी में थी। एक महीने पहले वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया और अब उसे गिरफ्तार करवा दिया गया। उसने जो पाया अपनी काबिलियत से पाया।

वहीं, सोनिया की भाभी कंचन का कहना है कि सोनिया को प्रमोशन मिलने के बाद ही ये सब हुआ। अगर सोनिया दो माह से इस काम में लगी हुई थी तो कंपनी ने उसे प्रमोशन क्यों दिया?